Thu, 30 Oct 2025, 02:18 AM
23 May 2023

कार्यशाला : शिक्षक डायरी मूल्यांकन l

परिषद् परिसर में दिनांक 23-05-2023 से 24-05-2023 तक शिक्षक डायरी मूल्यांकन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है l  राज्य के प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको को उक्त डायरी उपलब्ध कराई जायेगी l शिक्षक डायरी  उपलब्ध हो जाने के बाद सभी शिक्षकों  में एक समान अभिवृति का विकास होगा l डायरी मूल्यांकन का कार्य श्री सज्जन आर. (IAS) निदेशक, के निर्देशन में शिक्षणशास्त्र, पाठ्यचर्या, पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन विभाग के विभाग प्रभारी डॉo वीर कुमारी कुजूर के माध्यम से संपन्न हो रही है l