06 Oct 2024
09 Jan 2024
06 Sep 2023
शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित l
शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। राज्य के सभी डायट, बाईट, पी॰टी॰ई॰सी॰ एवं सी॰टी॰ई॰ के प्राचार्य परिषद प्रांगण में उपस्थित हुए। विदित हो कि राज्य के सभी डायट, बाईट, पी॰टी॰ई॰सी॰ एवं सी॰टी॰ई॰ में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण संचालित है। प्रशिक्षण में सभी संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा-पत्र तथा प्रशस्ति-पत्र से नवाजा गया। सभी अध्यापक प्रशिक्षण संस्थानों (TEIs) के प्राचार्यों को प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा-पत्र दिया गया। आवासीय प्रशिक्षण में बेहतर प्रबंधन करने वाले 10 (Top-10) संस्थानों को प्रशस्ति-पत्र आवासीय प्रशिक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले Top-10 सक्रिय व्याख्याताओं को उत्कृष्ट प्रशस्ति-पत्र राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना तथा शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 व्याख्याताओं, पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र तथा अन्य को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निदेशक, सज्जन आर॰, शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना की अध्यक्षता में हुई इस अनुठी पहल की सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। निदेशक महोदय ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया और कहा कि हम कम संसाधनों से आगे बढ़ रहे हैं। इस तरह की आने वाली चुनौतियों के लिए आप सभी तैयार रहें।
19 Jul 2023
19 Jul 2023
10 Jul 2023

छ: दिवसीय क्षमता संवर्धन आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ l
श्री. सज्जन आर. (I.A.S) निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार, पटना के निदेशानुसार राज्य के प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापकों का छ: दिवसीय क्षमता संवर्धन आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 10.07.2023 को किया गया l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के सभी 38 जिलों से 3 -3 प्रधानाध्यापकों को प्रथम चरण में आमंत्रित किया गया है l प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत NEP-2020, विद्यालय नेतृत्व, दीक्षा, FLN, Bagless Day एवं आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l
05 Jun 2023

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) आधारित जिला साधनसेवियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ l
कक्षा I–II के शिक्षकों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित आवासीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है l इस कार्य के लिए अध्यापक शिक्षा संस्थानों के संकाय सदस्यों का 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 05- 23 जून, 2023 तक तीन चरणों में परिषद् परिसर में आयोजित किया जायेगा l प्रथम चरण में कुल 117 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं l यह प्रशिक्षण परिषद् के निदेशक श्री सज्जन आर. के नेतृत्त्व में आयोजित किया जा रहा है l
23 May 2023
कार्यशाला : शिक्षक डायरी मूल्यांकन l
परिषद् परिसर में दिनांक 23-05-2023 से 24-05-2023 तक शिक्षक डायरी मूल्यांकन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है l राज्य के प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको को उक्त डायरी उपलब्ध कराई जायेगी l शिक्षक डायरी उपलब्ध हो जाने के बाद सभी शिक्षकों में एक समान अभिवृति का विकास होगा l डायरी मूल्यांकन का कार्य श्री सज्जन आर. (IAS) निदेशक, के निर्देशन में शिक्षणशास्त्र, पाठ्यचर्या, पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन विभाग के विभाग प्रभारी डॉo वीर कुमारी कुजूर के माध्यम से संपन्न हो रही है l
16 May 2023

कार्यशाला: कार्य पुस्तिका निर्माण l
परिषद् परिसर में दिनांक 16.05.2023 सें 18.05.2023 तक राज्य के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 4 एवं 5 में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं के लिये हिन्दी, गणित, अंग्रेजी तथा पर्यावरण विज्ञान विषय का कार्य पुस्तिका निर्माण के लिए कार्यशाला किया जा रहा है l यह कार्यशाला श्रीमती विभा रानी, विभागाध्यक्ष, शिक्षा मनोविज्ञान विभाग के नेतृत्व तथा श्री सज्जन आर. (I.A.S) निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार के निर्देशन में किया जा रहा है l
02 May 2023

शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के नवनियुक्त व्याख्याताओं का 20 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारम्भ l
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार पटना द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत लगभग 800 नवनियुक्त व्याख्याताओं का 20 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है l प्रशिक्षण हेतु साधनसेवी के रूप में देश भर (NCERT,RIE,NIEPA,IITE etc ) के विद्वान शिक्षाविद को शामिल किया गया है l यह प्रशिक्षण सभी संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जा रहा है l