Wed, 29 Oct 2025, 14:52 PM
16 May 2023

कार्यशाला: कार्य पुस्तिका निर्माण l

परिषद् परिसर में दिनांक 16.05.2023 सें 18.05.2023 तक राज्य के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 4 एवं 5 में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं के लिए हिन्दी, गणित, अंग्रेजी तथा पर्यावरण विज्ञान विषय का कार्य पुस्तिका निर्माण के लिए कार्यशाला किया जा रहा है l यह कार्यशाला श्रीमती विभा रानी, विभागाध्यक्ष,  शिक्षा मनोविज्ञान विभाग के नेतृत्व तथा श्री सज्जन आर. (I.A.S) निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार के निर्देशन में किया जा रहा है l