SCERT was set up to provide academic leadership and to act as the hub of academic research innovation, inspiration and motivation within the State. It was established to be a symbol of quality and provide philosophical and sociological insights into education for transformation of society. It is responsible mainly for designing the curriculum, development of textbooks, supervision of DIETs and teacher training. The SCERT is a lead academic institution at State level providing support to TIEs and engaged in educational research and training.
Read MorePublic library
शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। राज्य के सभी डायट, बाईट, पी॰टी॰ई॰सी॰ एवं सी॰टी॰ई॰ के प्राचार्य परिषद प्रांगण में उपस्थित हुए। विदित हो कि राज्य के सभी डायट, बाईट, पी॰टी॰ई॰सी॰ एवं सी॰टी॰ई॰ में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण संचालित है। प्रशिक्षण में सभी संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा-पत्र तथा प्रशस्ति-पत्र से नवाजा गया। सभी अध्यापक प्रशिक्षण संस्थानों (TEIs) के प्राचार्यों को प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा-पत्र दिया गया। आवासीय प्रशिक्षण में बेहतर प्रबंधन करने वाले 10 (Top-10) संस्थानों को प्रशस्ति-पत्र आवासीय प्रशिक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले Top-10 सक्रिय व्याख्याताओं को उत्कृष्ट प्रशस्ति-पत्र राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना तथा शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 व्याख्याताओं, पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र तथा अन्य को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। निदेशक, सज्जन आर॰, शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना की अध्यक्षता में हुई इस अनुठी पहल की सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। निदेशक महोदय ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया और कहा कि हम कम संसाधनों से आगे बढ़ रहे हैं। इस तरह की आने वाली चुनौतियों के लिए आप सभी तैयार रहें।
आवश्यक सूचना
आवश्यक सूचना
श्री. सज्जन आर. (I.A.S) निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार, पटना के निदेशानुसार राज्य के प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापकों का छ: दिवसीय क्षमता संवर्धन आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 10.07.2023 को किया गया l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के सभी 38 जिलों से 3 -3 प्रधानाध्यापकों को प्रथम चरण में आमंत्रित किया गया है l प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत NEP-2020, विद्यालय नेतृत्व, दीक्षा, FLN, Bagless Day एवं आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l
Copyright © 2017 SCERT | Developed By: Shivendra Suman