Wed, 29 Oct 2025, 14:51 PM
06 Sep 2023

शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित l

शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। राज्य के सभी डायट, बाईट, पी॰टी॰ई॰सी॰ एवं सी॰टी॰ई॰ के प्राचार्य परिषद प्रांगण में उपस्थित हुए। विदित हो कि राज्य के सभी डायट, बाईट, पी॰टी॰ई॰सी॰ एवं सी॰टी॰ई॰ में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण संचालित है। प्रशिक्षण में सभी संस्थानों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा-पत्र तथा प्रशस्ति-पत्र से नवाजा गया। सभी अध्यापक प्रशिक्षण संस्थानों (TEIs) के प्राचार्यों को प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा-पत्र दिया गया। आवासीय प्रशिक्षण में बेहतर प्रबंधन करने वाले 10 (Top-10) संस्थानों को प्रशस्ति-पत्र आवासीय प्रशिक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले Top-10 सक्रिय व्याख्याताओं को उत्कृष्ट प्रशस्ति-पत्र राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना तथा शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 व्याख्याताओं, पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र तथा अन्य को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

निदेशक, सज्जन आर॰, शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार, पटना की अध्यक्षता में हुई इस अनुठी पहल की सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। निदेशक महोदय ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया और कहा कि हम कम संसाधनों से आगे बढ़ रहे हैं। इस तरह की आने वाली चुनौतियों के लिए आप सभी तैयार रहें।