Thu, 30 Oct 2025, 02:05 AM
05 Jun 2023

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) आधारित जिला साधनसेवियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ l

कक्षा I–II के शिक्षकों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित आवासीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा  है l  इस कार्य के लिए अध्यापक शिक्षा संस्थानों के संकाय सदस्यों का 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 05- 23  जून, 2023 तक तीन चरणों में परिषद् परिसर में आयोजित किया जायेगा l प्रथम चरण में कुल 117 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं l यह प्रशिक्षण परिषद् के निदेशक श्री सज्जन आर. के नेतृत्त्व में आयोजित किया जा रहा है l