राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार पटना द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत लगभग 800 नवनियुक्त व्याख्याताओं का 20 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है l प्रशिक्षण हेतु साधनसेवी के रूप में देश भर (NCERT,RIE,NIEPA,IITE etc ) के विद्वान शिक्षाविद को शामिल किया गया है l यह प्रशिक्षण सभी संस्थानों में ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जा रहा है l


